राज्य

20-Oct-2018 11:09:10 am
Posted Date

उत्तर प्रदेश के 850 किसानों का लोन चुकाएंगे बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन

नई दिल्ली। 44 परिवारों को मदद पहुंचाने के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अब किसानों की सहायता के लिए आगे आए हैं। अमिताब बच्चन ने घोषणा किया है कि वो उत्तर प्रदेश के 850 किसानों का लोन चुकाएंगे। इन किसानों के लोन के लिए वह 5.5 करोड़ रुपए खर्च करेंगे। बता दें कि इन 850 किसानों की सूची तैयार कर ली गई है। बता दें कि हालही एजेंसियों की मदद से अमिताभ बच्चन ने उन 44 परिवारों की मदद की है जिनका बेटा या भाई ने देश के लिए अपने जान न्यौछावर कर दिए। महाराष्ट्र के किसानों की मदद अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के 350 से अधिक किसानों के ऋण का भुगतान किया जो कि बहुत मुश्किल था, उन्हें आत्महत्या करने से रोकने के लिए कुछ दिन पहले उनके कर्ज का भुगतान किया गया। अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वह ‘कौने बनगा करोड़पति कर्मवीर’ के अजीत सिंह का मदद करेंगे, जो वेश्यावृत्ति में मजबूर लड़कियों की सुरक्षा के लिए काम करते हैं।

बैंक से हो गई है बातचीत इसके अलावा, बिग बी ने कहा कि वह सरबानी दास रॉय का भी मदद करेंगे, जिन्होंने मानसिक रूप से बीमार लोगों की देखभाल और सुरक्षा के लिए काम किया है। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि उत्तर प्रदेश के 850 किसानों की सूची तैयार कर ली गई है। उनके 5.5 करोड़ रुपए के कर्ज को चुकाने का इंतजाम किया जाएगा। इसके लिए संबंधित बैंक से भी बातचीत कर ली गई है। ऐसे में अमिताभ बच्चन के इस कदम से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

Share On WhatsApp