छत्तीसगढ़

01-May-2019 12:50:06 pm
Posted Date

धरमजयगढ़ नगर पंचायत के समीप मिला लावारिस लाश

भूख या लू से मौत होनें की आशंका  
न्याय साक्षी/रायगढ़।  आज सुबह 9 बजे धरमजयगढ़ नगर पंचायत के समीप साप्ताहिक बाजार में एक अज्ञात बुजुर्ग की लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है ,लोगों द्वार तेज़ गर्मी बढ़ते तापमान को देखते हुए कयास लगाया जा रहा है की यह एक भिक्षु था और शायद भूख प्यास की शिद्दत से उसकी मौत हुई है.स्थानीय समाज सेवी एवं पत्रकार शेख आलम और उनके सहयोगी ने अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पुलिस थाने में दी जिस पर पुलिस ने तत्काल मर्ग कायम कर पंचनामा कर लावारिश लाश को अपनी कस्टडी में लेकर अग्रिम कार्यवाही करते हुए कफऩ दफऩ का इंतेज़ाम किया।  
गौरतलब है की नगर पंचायत से महज़ 20 मीटर की दुरी पर इस तरह लाश का मिलना और नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी द्वारा ना पुलिस में इसकी सूचना दिया गया और नाही शव की शिनाख्ती के लिए कोई कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे ,उनका अपनी जिम्मेदारी से इस तरह मुंह मोडऩा नगरपंचायत की कार्यप्रणाली पर एक सवालिया निशान पैदा करता है, आखिर नगर पंचायत के जिम्मेदारों का ऐसे मामले में कोई कर्तव्य है की नहीं ?किसी गरीब के प्रति नगर पंचायत की इतनी बेरुखी और घोर लापरवाही आम जनता की समझ से परे है, इस सम्बन्ध में एक पुलिस कर्मी ने बताया की जब अज्ञात व्यक्ति की लाश के कफऩ दफऩ के बारे में नगर पंचायत के बाबू से प्रशासन सेआर्थिक सहायता राशि की जानकारी पूछना चाही तो सम्बन्धित बाबू ने बेहद रुखा व्यवहार दिखाते हुए कहा की इसमें हमारी कोई जवाबदारी नहीं, हम कुछ नहीं कर सकते और पूरे मामले से पल्ला झाड़ते नजऱ आए. जबकि जानकारों की माने तो शासन द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में किसी लावारिश की मौत होने पर उसकी अंतिम संस्कार के लिए 2500 (दो हज़ार पांच सौ रूपये )आर्थिक मदद का प्रावधान होता है.जहाँ पुलिस ने इस मामले में संवेदनशीलता दिखाई वहीँ नगर पंचायत पूरी तरह बेपरवाह दिखा.बहरहाल अज्ञात व्यक्ति की मौत की वजह पीएम रिपोर्ट से पता चलेगा। लेकिन एक बात तो साफ़ है की यदि भिक्षु की मौत का कारण भूख प्यास निकलता है तो ये बात शाशन प्रशासन के लिए बेहद शर्मनाक होगी।

 

Share On WhatsApp