छत्तीसगढ़

30-Apr-2019 1:35:38 pm
Posted Date

भीषण गर्मी में भी लोगों की प्यास बुझा रहा है चित्रधारा जलप्रपात

जगदलपुर ।  तोकपाल ब्लॉक के ग्राम रानसरगीपाल व पोटनार के सीमा पर स्थित चित्रधारा जलप्रपात भी गर्मी में भी सूखने जैसी स्थिति में नहीं है हालांकि वर्तमान में यहां पतली जलधारा ही पहाड़ी से निकल रही है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि ये पूरे गर्मी में ऐसा ही बना रहता है। रानसरगीपाल के कुछ परिवार चित्रधारा प्रपात में पाईप लगाकर पहाड़ी से निकलने वाले पानी को ही पीने से लेकर निस्तारी के लिए उपयोग करते हैं। गौरतबल है कि संभाग मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर चित्रकोट मार्ग पर स्थित पोटानार के समीप स्थित चित्रधारा जलप्रपात गर्मी के मौसम में भी शबाब पर रहता है। चित्रधारा जलप्रपात का जलस्त्रोत पहाड़ी से है और बरसात के मौसम में पहाड़ी का पानी चित्रधारा जलप्रपात में समाहित हो जाता है। ठण्ड के मौसम में भी चित्रधारा से पानी निकलता है, लेकिन गर्मी के मौसम में धार पतली हो जाती है। इन दिनों चित्रधारा जलप्रपात से निकलने वाली जलधारा काफी पतली हो गयी है। जिसके कारण जलप्रपात की सुंदरता कम हो गयी है।

 

Share On WhatsApp