व्यापार

30-Apr-2019 1:33:50 pm
Posted Date

यस बैंक पर मैक्वयरी ने मानी गलती, टारगेट 40 प्रतिशत घटाया

मुंबई । मैक्वयरी कैपिटल सिक्यॉरिटीज ने यस बैंक के बिजनेस को समझने में अपनी गलती मानी है। ब्रोकरेज हाउस यस बैंक पर पिछले 8 साल से कंस्ट्रक्टिव था। हालांकि, अब एक साथ दो डाउनग्रेड करते हुए उसने इसे अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। मैक्वायरी ने यस बैंक का टारगेट प्राइस 40 पर्सेंट घटाकर 165 रुपये कर दिया है। यह मॉर्गन स्टैनली के बाद यस बैंक के लिए दूसरा सबसे कम टारगेट प्राइस है। अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म ने यस बैंक के लिए 125 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। मैचयरी के मुताबिक, उसे यस बैंक के स्ट्रक्चर्ड फाइनैंस बिजनस के तेजी से बढऩे की उम्मीद थी। ब्रोकरेज फर्म में फाइनैंशल सर्विसेज रिसर्च के हेड सुरेश गणपति ने भी माना कि ऐनालिस्ट के तौर पर यस बैंक को लेकर उन्होंने प्रफेशनल लाइफ की सबसे बड़ी गलती की। गणपति ने कहा, आज हम अपनी गलती पर शर्मसार हैं। हम मानते हैं कि बैंक के स्ट्रक्चर्ड फाइनैंस बिजनस को समझने में हमसे भूल हुई। हमने बैंक को लेकर गलत अनुमान लगाए थे। ब्रोकरेज हाउस ने पहले यस बैंक के स्टॉक को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी थी। बैंक ने पिछले शुक्रवार को मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था, जिसमें उसे 1,507 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बैंक को पहली बार किसी तिमाही में घाटा हुआ है। साल भर पहले की इसी तिमाही में यस बैंक ने 1,180 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।  यस बैंक ने मार्च क्वॉर्टर में 3,662 करोड़ रुपये की नॉन-टैक्स प्रविजनिंग की, जो एक साल पहले के 400 करोड़ रुपये की तुलना में 9 गुना अधिक और दिसंबर 2018 तिमाही के 550 करोड़ रुपये की तुलना में करीब सात गुना अधिक है। 

Share On WhatsApp