छत्तीसगढ़

30-Apr-2019 1:24:54 pm
Posted Date

छात्रा पर एसिड फेंकने पर 10 साल की कैद


विशेष न्यायाधीश विजय कुमार होता की अदालत ने सुनाया फैसला
न्याय साक्षी/रायगढ़। अदालत ने एक युवती पर एसिड फेंकने वाले एक युवक को 10 साल कैद की सजा सुनाई है। सोमवार को फैसला सुनाते हुये विशेष न्यायाधिश विजय कुमार होता ने आरोपी युवक लिलाधर निषाद को 10 साल का सश्रम कारावास व 5 हजार का जुर्माना लगाया। आरोपी ने ग्राम जतरी के पास रोड़ में 6 जुलाई 2018 को छात्रा के ऊपर एसिड फेंक दिया था। घटना दिनांक को छात्रा अपने स्कूल जतरी स्कूल गई हुई थी जहां से वह अपने गांव शंकरपाली वापस लौट रही थी तो रास्ते में उसकी सायकल की चैन उतर गई जिसे वह ठीक करने लगी तभी मोटर सायकल में एक अन्य युवक के साथ लिलाधर वहां पहुंचा और उसने ज्वलनशील द्रव्य उसके चेहरे व हाथ पर फेंक दिया जिससे युवती का चेहरा व हाथ की उगंलिया काली पड़ गयी तथा जलन होने लगी। जिसकी जानकारी उनसे अपने परिजनों को दी जिसके बाद उसे जतरी अस्पताल ले गये जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायगढ़ अस्पताल रिफर कर दिया गया। विद्वान न्यायाधीश ने मामले में दोष सिध्द पाया ओर विद्रूपण का अपराध कारित करना पाये जाने पर दस साल के सश्रम कारावास व पांच हजार के अर्थदंड की सजा से दंडित किया इसके साथ ही युवती को क्षति पुर्ति के रुप में डेढ़ लाख रुपये शासन से दिये जाने का आदेश भी पारित किया गया  मामले में विशेष लोक अभियोजक ए.के.श्रीवास्तव ने पैरवी की ।
---------------

 

Share On WhatsApp