छत्तीसगढ़

30-Apr-2019 1:13:47 pm
Posted Date

कन्या भवन का निर्माण ही स्व. धनानिया के लिए होगी असली श्रद्धांजलि - रामदास

रायगढ़ - अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय मंत्री तथा रामदास द्रौपदी फाॅउन्डेशन के संरक्षक रामदास अग्रवाल सारंगढ़ के अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष महेश धनानिया के शोक सभा में शामिल हुए। शाोक सभा समाप्त होने के पश्चात् उन्होने सारंगढ़ के अग्रवाल सभा और अग्रसेन सेवा संघ के संरक्षण में बनाया जाने वाला कन्या विवाह भवन के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि दिवंगत स्व. श्री धनानिया का अग्रसेन कन्या विवाह भवन सारंगढ़ के निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त कराने में अहम भूमिका रही और पूरी तन्मयता से लगकर भवन निर्माण के मार्ग को प्रशस्त कराया था। इसलिए मेरा मानना है कि अग्रसेन कन्या विवाह भवन सारंगढ़ का यथा संभव सभी प्रकार के प्रयास करके भवन निर्माण के कार्य में प्रगति लाया जाय ताकि भवन के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराया जा सके। यही उनको दी जाने वाली असली श्रद्धांज्लि होगी। दिवंगत स्व. श्री धनानिया अपने जीवन काल में दोनों आंखों का दान दिया था, जिससे आज दो लोगों को दुनियां देखने का अवसर मिल पाया। इन्हीं कारणों से मैं कहना चाहूंगा कि वे परोपकार पर विश्वास करने वाले व्यक्ति थे तथा जिससे समाज का भला हो वैसे कार्यों में रूचि लेने वाले व्यक्ति थे। इसलिए उनके विचारों का सम्मान करना हम सभी लोगों का दायित्व है। सभा में मुख्य रूप से अग्रवाल सभा सारंगढ़ और अग्रसेन सेवा संघ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। शोक सभा के दौरान रामदास अग्रवाल ने रायगढ के अजय रतेरिया द्वारा दी गयी शोक संवेदना भी प्रकट किया। अग्रवाल सभा सारंगढ़ और अग्रसेन सेवा संघ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा भवन के निर्माण में प्रगति लाने पर सहमति जताया गया और कहा गया कि यदि कोई अड़चन हो तो उसे दूर कर कार्य को प्रगति प्रदान की जाय। इसमें सभी सदस्य व पदाधिकारी आर्थिक मानसिक व शारीरिक रूप से सहयोग करेगें और भवन का निर्माण कर दिवंगत को सही श्रद्धांजलि देगें। इस सभा में सेवा संघ के अध्यक्ष महेंद्र केजरीवाल अपने सभी सदस्यों के साथ-साथ आंचलिक अग्रवाल महासभा के पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल की विशेष रूप से उपस्थिति रही। इस अवसर पर रामदास अग्रवाल ने इनकी भी प्रशंसा करते हुए इनका भवन निर्माण में सराहनीय योगदान होना बताया। उनके द्वारा भूमि दाता नन्द किशोर गोयल, नंदकिशोर अग्रवाल, महेंद्र कुमार केजरीवाल, राजकुमार गोयल, दिनेशकुमार केडिया, दिनेशकुमार धनानिया भूमि दाताओं की भी प्रशंसा की गई। पुराने अग्रसेन भवन में कुछ आवश्यक सुविधाओं को मुहइया कराने पर भी चर्चा की गयी। जिसपर रामदास अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा सहमति जतायी गई।

Share On WhatsApp