छत्तीसगढ़

29-Apr-2019 1:33:17 pm
Posted Date

भीषण गर्मी से प्रदेश के कई गांवों के हैंडपंप सूखे, पानी को लेकर मचा हाहाकार

>नदियों, जलाशयों का भी तेजी से घट रहा जल स्तर
रायपुर । छत्तीसगढ़ में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के कारण नदियों, जलाशयों व तालाबों का जल स्तर तेजी से घट रहा है, जिसके कारण प्रदेश के कई गांवों के हैंडपंप भी सूख चूके है। हालात यह है कि अब पानी को लेकर कई गांव में हाहाकार मचा हुआ है। 
छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है वैसे-वैसे नदियों, जलाशयों  सहित कुंओं का जल स्तर तेजी से घट रहा है। जल स्तर घटनें से प्रदेश के कई गांवों में हैंडपंप भी सूख चुके है, वहीं जिसके चलते उन गांवों में पानी को लेकर स्थिति काफी भयावह है। हैंडपंप सुखने से लोग नदियों व जलाशयों से पानी लाने को मजबूर हो रहे है। हैंडपंप सुखने से सबसे अधिक किसान प्रभावित हो रहे है। पानी नहीं मिलने के कारण खेती-किसानी करने में किसानों को भारी परेशानी हो रही है। हैंडपंप सुखने के कारण कई गांव में तो लोगों को नहाने, कपड़ा धोने आदि के लिए भी अब नदी, जलाशय-तालाब की ओर रूख करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में तापमान में और इजाफा होगा, जिससे प्रदेश में कई स्थानों पर लू चलने के आसार रहेंगे। तापमान बढऩे से नदियों, जलाशयों का जल स्तर और घटेगा, जिससे लोगों के सामने पानी ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्रों में भी बड़ी समस्या का रूप लेगा। हालांकि इन दिनों में कई शहरी क्षेत्रों के कई इलाकों में पानी की समस्या है। राजधानी रायपुर में भी ऐसी कई बस्तियां व इलाके है, जहां पानी की समस्या गंभीर है। ऐसे इलाके नगर निगम के पानी टैंकरों के भरोसे है। 

Share On WhatsApp