छत्तीसगढ़

29-Apr-2019 1:32:52 pm
Posted Date

72 घंटे में पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

> मामूली विवाद पर कर दी गई युवक की हत्या 
धमतरी । 25 अपै्रल को प्रार्थी सुंदर श्याम साहू पिता हेमू साहू 43 वर्ष निासी ग्राम चटौद द्वारा पुलिस चौकी बिरेझर आकार अपने भतीजे वेदप्रकाश साहू पिता चेतन साहू 19 वर्ष निवासी चटौद की मृत्यु के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया गया। जांच में मृतक की हत्या होना पाए जाने पर मामले की सूक्ष्मता से पड़ताल शुरू की गई। एसपी बालाजी राव के निर्देश पर टीम बनाई गई। टीम ने प्रारंभिक पूछतााछ के बााद संदेह के आाधार पर हितेश साहू पिता स्व मंतराम साहू 22 वर्ष, खोमेश निषाद पिता पवन 22 वर्ष, दीपक साहू पिता स्व. मुरलीराम साहू 21 वर्ष निवासी ग्राम फुंडहर थाना तेलीबांधा को पकडक़र पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान पाया गया कि ग्राम चटौद पुलिस चौकी बिरेझर निवासी तोषण साहू की बारात दिनांक 23 अपै्रल को ग्राम फुंडहर आया था, बारात में मृतक वेदप्रकाश साहू भी शामिल हुए था। दिनांक 23 अपै्रल की शाम बारातियों को खाना खिलाते समय परसो में कमी होने के कारण मृतक वेदप्रकााश ने आपत्ति की थी, तब दुल्हन के भाई हितेश साहू के साथ मृतक वेद प्रकाश साहू का विवाद हुआ था। विवाह उपरांत बारात दिनांक 23 अपे्रल की देर रात ही वापस ग्राम चटौद आ गया था। दिनांक 24 अपै्रल को हितेश साहू अपने दोस्त खोमेश निषाद, दीपक साहू व अन्य दोस्तों व परिवाार के साथ चौथिया कार्यक्रम में फुंडहर से चटौद आए थे। रात करीब 8 बजे चौथिया कार्यक््रम के दौरान डांस करते समय हितेश साहू, खोमेश निषाद व दीपक साहू का विवाद पुन: वेदप्रकाश से हो गया था और बात मारपीट तक पहुंच गई थी। इसके बाद वेदप्रकाश माोबाइल में किसी से बात करते हुए नहर की ओर बढ़ा तब उसके पीछे-पीछे हितेश व उसके दोस्त दीपक और खोमेश भी चले गए और आरोपी खोमेश निषाद द्वारा एक बड़े पत्थर से वेदप्रकाश साहू के सिर पर मार दिया गया, जिससे वेदप्रकाश लुडक़कर नहर नाली में गिर गया, जिसके बाद आरोपीगणों ने वेदप्रकाश का गला दबाकर हत्या कर दिया। आरोपियों को गिरफ्ताार कर न्यायिक रिमांड में प्रस्तुत किया जा रहा है। 

Share On WhatsApp