आज के मुख्य समाचार

29-Apr-2019 1:23:28 pm
Posted Date

प्रधानमंत्री का लोगों से भारी संख्या में मतदान का आग्रह

0-लोकसभा चुनाव
नईदिल्ली,29 अपै्रल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मतदाताओं से लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान करने और पिछले तीन चरणों के मतदान रिकॉर्ड तोडऩे का आग्रह किया।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, 7  आम चुनाव का एक और चरण आज शुरू होता है। उम्मीद है कि आज बड़ी संख्या में लोग मतदान करेंगे और पिछले तीन चरणों के मतदान रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। युवा मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने की विशेष अपील करता हूं। नौ राज्यों में 72 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं, जिनमें ज्यादातर हिंदी भाषी क्षेत्र हैं। 
इस चरण में कुल 12.79 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं। महाराष्ट्र में 17, मध्य प्रदेश और ओडिशा में छह-छह, उत्तर प्रदेश और राजस्था में 13-13, बिहार में पांच, पश्चिम बंगाल में आठ सीटों और झारखंड में तीन सीटों पर मतदान हो रहा है। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र में भी मतदान हो रहा है। सात चरणों का लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल को शुरू हुआ था और 19 मई को समाप्त होगा। मतगणना 23 मई को होगी।

Share On WhatsApp