छत्तीसगढ़

29-Apr-2019 1:13:59 pm
Posted Date

एएसआई के घर चोरों ने बोला धावा

34 हजार नगदी सहित हजारों के जेवरात साफ 
रायगढ़। खरसिया में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब उनके हाथ पुलिस वालों के घर तक पहुंचने लगे हैं। शनिवार एवं रविवार की दरमियानी रात्रि ग्राम तेलीकोट में छाल थाने में पदस्थ एएसआई के घर में चोरों ने धावा बोलकर 34000 नगद एवं सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। सहायक उपनिरीक्षक के परिवार वाले बाहर गए हुए थे।
         क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार हो रही हैं, वहीं अब तो पुलिस के घर ही चोरी करके मानो चोरों ने पुलिस विभाग को चुनौती दे दी है। हमालपारा बस स्टैंड में मोबाइल की दुकान एवं ठुसेकेला में हुई मोबाइल की दुकान में चोरी की स्याही अभी सुख भी नहीं पाई थी कि शनिवार एवं रविवार की दरमियानी रात फ्रेंड्स कॉलोनी तेलीकोट स्थित सहायक उपनिरीक्षक एचआर जायसवाल के घर नगदी एवं गहनों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। छाल थाने में पदस्थ हुलसराम जयसवाल के परिवार के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे। ऐसे में अज्ञात चोर 34000 नगद एवं एवं सोने की चैन तथा दो सोने की अंगूठी, एक सेट झुमका और 10 तोला चांदी की पायल कुल 85 हजार रुपए का सामान लेकर उड़ गए। जायसवाल के घर के पीछे की ओर रहने वाले पड़ोसी ने मोबाइल के माध्यम से सहायक उपनिरीक्षक को सूचना दी। वहीं जब जायसवाल घर लौटे तो अपने ही घर में हुई चोरी देखकर भौंचक्के रह गए। सूचना पर खरसिया पुलिस के टीआई सुमत राम साहू अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।हमेशा की तरह पुलिस ने इस मामले में भी अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। यहां यह बताना उल्लेखनीय होगा कि 24 एवं 25 अप्रैल की दरमियानी रात्रि हमालपारा बस स्टैंड में मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लगभग 50000 के मोबाइल एवं अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया था। वहीं इसके कुछ दिनों पूर्व ग्राम  ठूसेकेला  में पुलिस थाने से कुछ 100 कदम दूरी पर स्थित मोबाइल एवं कंप्यूटर शॉप में चोरों ने इसी तरह से चोरी कर पुलिस को चुनौती दी थी लेकिन पुलिस आज तक चोरों का कोई बाल बांका भी नहीं कर सकी।

 

Share On WhatsApp