छत्तीसगढ़

28-Apr-2019 12:36:07 pm
Posted Date

बस्तरवासियों को मिलेगी 2 हजार मकानों की सौगात

जगदलपुर । संभाग के चार जिला मुख्यालय के लोगों को छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल 2000 मकानों की सौगात देने की तैयारी कर रहा है। इसे संभाग के सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और बस्तर जिले के लोगों को आवास संबंधी आवश्यकता के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जानकारी के अनुसार इन चार जिलों में शीघ्र ही आवास निर्माण के साथ समस्त सुविधाओं के साथ टाऊनशिप तैयार की जायेगी। इस टाऊनशिप में लोगों को कई प्रकार की नई तकनीक के साथ सुविधायें भी प्राप्त होंगी। 
उल्लेखनीय है कि मंडल द्वारा प्रस्तावित इन टाऊनशिप में लोगों को पक्की कांक्रीट की सडक़े, अंडर ग्रॉऊं ड बिजली प्रदाय की व्यवस्था के साथ-साथ और भी कई सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंगी। इन कॉलोनियों के निर्माण 2.45 अरब रूपए की लागत व्यय होगी। इसके लिए स्थान चयन कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में विभागीय सूत्रों ने बताया कि शासन की इच्छा अनुसार इन कॉलोनियों का निर्माण किया जायेगा। अभी बस्तर जिले के पंडरीपानी ग्राम के समीप ही 1200 मकानों का निर्माण चल रहा है। इन कॉलानियों में यह भी व्यवस्था रहेगी कि एक प्रमुख चौराहे के निर्माण के साथ जाने वाले अन्य सडक़ों के किनारे अंडर ग्राऊंड ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था भी रहेगी। इन टाऊनशिपों में एलआईजी और फ्लेटस बनाये जायेंगे।

 

Share On WhatsApp