छत्तीसगढ़

28-Apr-2019 12:35:51 pm
Posted Date

वाहन चेकिंग के दौरान कार से 19 किलो गांजा बरामद, तीन युवक गिरफ्तार

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के भानपुरी से लगे राज्य उड़ीसा में जहां पर गाँजे की बेशुमार खेती की जाती है। यहाँ पर उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश से बड़े पैमाने पर लोग गांजा लेने पहुंचते हैं।  मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग गांजा लेकर उड़ीसा से रायपुर की ओर जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने भानपुरी में नाका लगाकर आने जाने वाली गाडिय़ों की चेकिंग शुरू की। तभी कार की चेकिंग के दौरान एक गाड़ी में 19 किलो गांजा मिला। पुलिस ने कार सवार तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस ने 19 किलो गांजा जप्त किया। गांजे की कुल कीमत 90 हजार रूपये आंकी गयी है। आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

 

Share On WhatsApp