छत्तीसगढ़

28-Apr-2019 12:31:25 pm
Posted Date

विश्व मलेरिया दिवस आयोजित

रायगढ़।  कलेक्टर   यशवंत कुमार के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. केसरी के मार्गदर्शन में विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन 25 अप्रैल को किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. टी.जी. कुलवेदी ने बताया कि राज्य शासन के निर्देश पर राज्य के सभी 27 जिलों में विश्व मलेरिया दिवस मनाने एवं आम जनमानस को मलेरिया से बचाव व रोकथाम हेतु जागरूक करते हुए जागरूकता फैलाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इस वर्ष 25 अप्रैल 2019 को ''जीरो मलेरिया स्टार्ट विथ मी’’ के थीम के साथ जन समुदाय को जागरूक करना है। 
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. टी.जी. कुलवेदी ने सभाकक्ष में उपस्थित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को अवगत कराते हुए बताया कि सन 1953 में नेशनल मलेरिया कन्ट्रोल प्रोग्राम प्रारंभ किया गया। उस वक्त देश में 75 मिलियन केश मलेरिया से पीडित पाये गये थे। फिर 1958 में प्रोग्राम को परिवर्तन करते हुए नेशनल मलेरिया इरिडिकेशन प्रोग्राम लॉच किया, जिसमें मलेरिया के केशों के अचानक रिडक्षन हुआ 2 मिलियन केश रिकार्ड हुए। इस प्रकार 2004 से नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीस कन्ट्रोल प्रोग्राम  (एनव्हीबीडीसीपी) चल रहा है। 
    एन.व्ही.बी.डी.सी.पी. कन्ट्रोल प्रोग्राम के अन्तर्गत 6 मुख्य वेक्टर जनित बीमारी का उल्लेख होता है जिससे मलेरिया मुख्य रूप से जाना जाता है। विगत तीन वर्षो के आकडों पर प्रकाश डालने पर यह देखने को मिला कि रायगढ जिला पूरे छत्तीसगढ में मलेरिया सूचकांक में मलेरिया नियंत्रण के स्थिति में उच्च स्तर पर  रहा। जिले के बेहतर काम को सराहा गया है। आम जनता भी जागरूक होकर मच्छरों से बच रहे है। नियमित रूप से घर व आस-पास स्वच्छता के प्रति ध्यान दिये जाने से काफी हद तक मच्छरों से निजात मिल सकता है। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. केसरी, डी.एच.ओ. डॉ. के.डी. पासवान, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. टी.के. टोण्डर, जिला टीकाकरण अधिकारी  डॉ. भानू पटेल, डी.पी.एम. श्री गणपत नायक, सी.पी.एम. डॉ. राकेश वर्मा और अन्य समस्त स्टाफ  उपस्थित थे। 

 

Share On WhatsApp