Posted Date
मुंबई: अक्षय कुमार और विद्या बालन साथ काम करने जा रहे हैं। इन दोनों के साथ निमरत कौर भी मुख्य भूमिका में होंगी। तीनों कलाकार को लेकर आर. बाल्की फिल्म बनाने जा रहे हैं। बाल्की के अक्षय और विद्या से बेहतरीन रिश्ते हैं। विद्या ‘पा’ में और अक्षय ‘पैडमैन’ में बाल्की के साथ काम कर चुके हैं। अब फिर से ये फिल्म करने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार फिल्म में मुख्य भूमिका विद्या और निमरत की होगी। अक्षय का रोल बहुत लंबा नहीं होगा, लेकिन महत्वपूर्ण जरूर होगा। विद्या और निमरत वैज्ञानिक के रोल में होंगी जो मंगल ग्रह पर रिसर्च कर रही हैं। फिल्म का नाम ‘महिला मंडली’ बताया जा रहा है। यह फिल्म एक अलग किस्म की होगी जैसी कि बाल्की की हर फिल्म होती है। संभव है कि अमिताभ बच्चन भी कैमियो करते दिखाई दें।
Share On WhatsApp