राज्य

26-Apr-2019 1:32:48 pm
Posted Date

झारखंड के चतरा, लोहरदगा और पलामू में मतदान 29 को

0-आम चुनाव-2019 का चौथा चरण
नईदिल्ली,25 अपै्रल । आम चुनाव-2019 के चौथे चरण में झारखंड के चतरा, लोहरदगा और पलामू संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 29 अप्रैल, 2019 को वोट डाले जाएंगे। चतरा (संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या-4) एक सामान्य सीट है, जबकि लोहरदगा (संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या-12) एक अनुसूचित जनजाति (एसटी) सीट है और पलामू (संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या-13) एक अनुसूचित जाति (एससी) सीट है।  
सीईओ (झारखंड) की वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इन  तीनों संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मिलाकर 45,26,693 मतदाता हैं, जिनमें से 23,85,932 पुरुष मतदाता, 21,40,750 महिला मतदाता और 11 अन्य (थर्ड जेंडर) मतदाता हैं। झारखंड में चौथे चरण में 18-19 वर्ष के आयु समूह में कुल मिलाकर 76,835 मतदाता हैं। 
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों से यह पता चला है कि आम चुनाव-2014 में इन तीनों संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों (पीसी) में कुल मिलाकर 40,77,663 मतदाता थे। यह संख्या आम चुनाव-2019 में बढक़र 45,26,693 हो गई है, जो पिछले आम चुनाव की तुलना में मतदाताओं की संख्या में 11.01 प्रतिशत (4,49,030) की वृद्धि दर्शाती है। 
आम चुनाव के चौथे चरण में एक रोचक तथ्य यह है कि चतरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कुल क्षेत्रफल (9163.58 वर्ग किलोमीटर) की दृष्टि से झारखंड का सबसे बड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है। 
चौथे चरण में विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से चतरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 26, लोहरदगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 14 और पलामू संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 19 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। 

Share On WhatsApp