व्यापार

25-Apr-2019 1:53:02 pm
Posted Date

फिर से जारी होंगे 200 और 500 रुपए के नए नोट, आरबीआई ने किए बड़े बदलाव

नई दिल्ली,25 अपै्रल (आरएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) 200 और 500 रुपए के नए नोट जारी करने जा रहा है। आरबीआई के अनुसार नए नोटों में कुछ बदलाव किए गए हैं।

200 और 500 रुपये के नए नोट जारी करने को लेकर खुद आरबीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है। आरबीआई ने कहा कि 200 और 500 रुपए के नए नोटों को महात्म गांधी (नई) सीरीज के तहत लॉन्च किया जा रहा है। केंद्रीय बैंक का कहना है कि नए नोटों की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। बल्कि इनकी डिजाइन महात्मा गांधी नई सीरीज में जारी पूर्व सभी नोटों की तरह ही होगी। नोट में आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर भी बदले गए है। अभी तक चलन में जो 200 और 500 रुपये के नोट हैं, उसमें पूर्व आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं। जबकि अब आने वाले इन नए नोटों में मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे। आरबीआई ने साफ कहा है कि नए नोटों के आने से सिस्टम में चल रहे पुराने नोट भी चलते रहेंगे।

गौरतलब है कि नोटबंदी में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को अमान्य करार दिया गया था। नोटबंदी के बाद से अब तक 2000, 500, 200, 100, 50 और 10 रुपए के नए नोटों को आरबीआई जारी कर चुका है।

Share On WhatsApp