छत्तीसगढ़

25-Apr-2019 1:47:46 pm
Posted Date

शिव सेना श्री रामनवमीं शोभायात्रा का आयोजन करेगी 27 को

0 धार्मिक झाकियों को देखने के लिए 25 हजार रामभक्त शोभायात्रा में होंगे शामिल

रायपुर,  प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव सेना छत्तीसगढ़ द्वारा 36वें श्री रामनवमीं उत्सव के अवसर पर 27 अप्रैल शनिवार को विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा में पूरे प्रदेश से 25 हजार भक्त शामिल होंगे। संस्था प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में रामनवमीं शोभायात्रा अपने परंपरागत मार्ग फूलचौक, शारदा चौक, जय स्तंभ चौक, मालवीय रोड, चिकनीमंदिर चौक, सिटीकोतवाली चौक, सद्दानी चौक, सत्तीबाजार, आजाद चौक, हांडीपारा, ललिता चौक, बढ़ईपारा, रामसागरपारा, गुरुनानक चौक, एमजी रोड से होकर शारदा चौक होते हुए नवीन बाजार फूलचौक, विट्ठल मंदिर में समाप्त होगी। शोभायात्रा शाम 5 बजे निकाली जायेगी। उक्ताशय की जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में शिवसेना महानगर प्रमुख सुनील कुकरेजा, प्रदेश उपाध्यक्ष शशांक देशमुख, प्रदेश सचिव एचएन सिंह एवं जिला सचिव शिव लिमजे ने संयुक्त रुप से दी। वार्ताकारों ने पत्रकारवार्ता में बताया कि शोभायात्रा को दौरान हिन्दुत्व शौर्य के प्रतिक अखाड़े, अस्त्र-शस्त्र का परिचालन करने वाले दल, विभिन्न भजन मंडलियां, आकर्षक झांकियां एवं डीजे आदि की धुन पर आकर्षक आतिशबाजी के बीच शोभायात्रा उपरोक्त मार्गों से निकलेगी। शोभायात्रा के दौरान आपत्तिजनक की जाने वाली नारे बाजी, अभद्रता, अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त आसामाजिक तत्वों शिव सैनिकों की पैनी नजर रहेगी। गलत हरकत करने पर संबंधित व्यक्ति अपनी दुर्दशा के लिए स्वयं जिम्मेदार होगा।

Share On WhatsApp