छत्तीसगढ़

25-Apr-2019 1:42:25 pm
Posted Date

) लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवा मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

0 मतदान कर वोटर सेल्फी जोन फोटो खींचकर किया अपनी खुशी का इजहार

कोरबा,   भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत संचालित किये गये मतदाता जागरूकता अभियान में सभी समुदाय के मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया था। मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिले के शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में विविध कार्यक्रम संगोष्ठी, परिचर्चा, निबंध, भाषण, पोस्टर निर्माण, नारा लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता तथा मानव श्रंृखला के द्वारा ‘‘मैं हॅंू मतदाता-भारत भाग्य विधाता’’ थीम पर स्वीप मोनो आकृति निर्माण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें बड़ी मात्रा में पहली बार वोट डालने वाले नवीन युवा मतदाताओं सहित महिलाओं, दिव्यांगों, वरिष्ठ मतदाताओं, थर्ड जेण्डर समुदाय, कुष्ठ प्रभावित मतदातागण सहित आम नागरिकों ने अपनी सहभागिता दी थी। जिसके परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में युवा मतदाता सहित सभी मतदाताओं ने लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं डीपीओ साक्षरता मिशन सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि जिले में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत संचालित किये गये मतदाता जागरूकता अभियान में नवीन युवा मतदाताओं ने बढ़-चढक़र अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल के निर्देशानुसार कोरबा जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र में समुचित दूरी पर या परिसर के बाहरी दीवार पर वोटर सेल्फी जोन हेतु एक 20 गुणा 30 साईज का पोस्टर चस्पा किया गया था। जिसमें विशेषकर नवीन युवा मतदाताओं ने मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान केन्द्रों में लगाई गई वोटर सेल्फी जोन में मतदान करने के पश्चात अपनी सेल्फी खींचकर अपने खुशी जाहिर की है। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत संचालित मतदाता जागरूकता अभियान में सभी समुदाय के मतदाताओं शासकीय-अशासकीय विभागों, शैक्षणिक संस्थानों, सभी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ है।

Share On WhatsApp