छत्तीसगढ़

25-Apr-2019 1:41:09 pm
Posted Date

मामूली विवाद में बच्चे का गला घोंट कर हत्या, अपचारी बालक हिरासत में

कोरबा,  सीतामणी इलाके में बुधवार को दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 12 वर्षीय बच्चे की रक्तरंजित लाश वैष्णो दरबार के पास मिली। पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए जब संदेह के आधार पर एक अन्य नाबालिग लडक़े से पूछताछ की तो वही हत्यारा निकला। मामूली सी बात को लेकर हुए विवाद में उसने गला घोंटकर मार डालना बताया है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सीतामणी स्थित वैष्णो दरबार के पास 12 वर्षीय बालक उत्तम की रक्तरंजित लाश बुधवार दोपहर एक बजे देखी गई। बताया गया कि शनि मंदिर के पास रहने वाली सकुन बाई रोजी-मजदूरी कर अपना व बच्चों का जीवन-यापन करती है। वह रोज की तरह काम पर गई थी जबकि उसका छोटा पुत्र उत्तम अपनी मौसी मालती के साथ वैष्णो दरबार के पास गया था। मालती वैष्णो दरबार के नजदीक छोटेलाल नामक व्यक्ति के द्वारा घर पर ही खोले गए कपड़े की दुकान पर काम करती है और मौसी के द्वारा दुकान में कार्य करने के दौरान उत्तम भी वहां मौजूद था। कुछ घंटे उपरांत उत्तम कहीं नजर नहीं आया। मौसी मालती ने जब तलाश शुरू की तो उसे वैष्णो दरबार के पास उत्तम के पड़े होने की जानकारी मिली। वहां उत्तम को मृत देख मालती चीख पड़ी। आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर आवश्यक पड़ताल करते हुए जांच शुरू की तो छोटेलाल का 15 वर्षीय पुत्र ही हत्यारा निकला। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दुकान में दोनों लडक़ों के बीच किसी बात को लेकर विवाद और हाथापाई हो गई थी। अपचारी बालक ने हाथापाई के दौरान उत्तम को मारा और गमछा से गला घोंट दिया। दोपहर के वक्त चूंकि आसपास का इलाका सूना था और इसी सूनेपन में हुए विवाद को किसी ने नहीं देखा तथा सूनेपन का फायदा उठाकर अपचारी बालक ने लाश को कंधे पर रखकर दुकान से कुछ दूर वैष्णो दरबार के पास फेंक दिया। इसके बाद दुकान बंद कर घर चला गया। इधर पुलिस की जांच के दौरान अपचारी बालक घटनास्थल पर ही मौजूद रहकर आसपास घूम रहा था, लेकिन उसके बारे में संदेह होने पर जब हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई तब उसने अपराध करना कबूल कर लिया।

Share On WhatsApp