छत्तीसगढ़

25-Apr-2019 1:40:27 pm
Posted Date

मतदान कराकर वापस लौट रहे पुलिसकर्मियों से मारपीट

० सरायपाली झिलमिला चौक के पास की घटना

० पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

महासमुंद,  सारंगढ़ से तीसरे चरण का मतदान संपन्न कराकर वापस लौट रहे जिले के पुलिस बल के साथ सरायपाली झिलमिला चौक के पास मुर्गी दुकान के संचालक एवं अन्य दो लोगों ने मारपीट की। इससे तीन पुलिसकर्मियों को चोट आई है। पुलिस ने इस आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। वहीं दो लोग फरार हंै। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

  सरायपाली थाना प्रभारी प्रदीप मिंज ने बताया कि महासमुंद से जिला पुलिस बल के जवान तीसरे चरण का चुनाव पूर्ण कराने 22 अप्रैल को सारंगढ़ गए थे। चुनाव पूर्ण होने के बाद वापस महासमुंद लौट रहे थे, तभी झिलमिला चौक के पास एक मुर्गी वाहन सडक़ के बीचों-बीच खड़ा था। वह मुर्गी खाली कर रहा था। बस से एक पुलिसकर्मी निकाला और मुर्गी वाहन के चालक को वाहन हटाने को कहा, लेकिन चालक ने खाली होने के बाद ही वाहन हटाने की बात कही। इसी दौरान दो और पुलिसकर्मी बस से उतरकर ड्यूटी में जाना है कहकर वाहन हटाने को कहा। इसी दौरान दुकान के संचालक मो. यासीन, अब्दुल करीम एवं निलेश यादव ने तीनों पुलिसकर्मियों से विवाद करते हुए हाथापाई की। इससे तीन पुलिसकर्मियों को चोट आई। मारपीट को देख जब बस से जवान नीचे उतरे, तभी दो लोग मौके से फरार हो गए। वहीं मो. यासीम को टीम ने मौके पर पकड़ लिया।

Share On WhatsApp