छत्तीसगढ़

25-Apr-2019 1:34:57 pm
Posted Date

जर्जर भवनों करें निपटारा : संभागायुक्त

0 संभागायुक्त ने कार्रवाई कलेक्टरों को लिखा पत्र

रायपुर । संभागायुक्त जी. आर. चुरेन्द्र ने रायपुर संभाग के सभी जिलों में विभिन्न मदों के अंतर्गत निर्मित पुराने, जीर्ण-शीर्ण एवं जर्जर भवनों का निपटारा या विनिष्टीकरण करने के निर्देश दिए है। संभागायुक्त ने सभी जिलों के कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वन मंडलाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर उनके जिलों में स्थित पुराने, जीर्ण-शीर्ण एवं जर्जर भवनों का निपटारा अथवा विनिष्टीकरण 15 जून तक पूरा करने को कहा है।

संभागायुक्त चुरेन्द्र ने अपने पत्र में कहा है कि जिलों में विभिन्न विभागों के अंतर्गत विभिन्न मदों से बने हुए विभिन्न प्रकार के भवन, स्कूल भवन, कार्यालय भवन आदि काफी जर्जर एवं जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है जिससे कभी भी हादसा होने की आशंका है। अत: इन जर्जर भवनों का निपटारा या विनिष्टीकरण प्रक्रियागत रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अंतर्गत जीर्ण-शीर्ण एवं जर्जर तथा विनिष्टीकरण योग्य भवनों की सूची बनाई जाए। मरम्मत योग्य पुराने भवनों की सूची अलग से बनाई जाए। यह कार्य 8 मई तक पूर्ण कर ली जाए। भवनों के विनिष्टीकरण हेतु तकनीकी आंकलन के लिए प्रत्येक विकासखंड में कम से कम दो तकनीकी दल गठित किए जाए। आंकलन के समय भवनों की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी भी कराई जाए। तकनीकि दल के अभिमत के आधार पर भवनों को नष्ट करने के संबंध में निर्णय लिया जाना चाहिए। तकनीकी दल द्वारा भवनों के विनिष्टीकरण हेतु दिए गए प्रस्ताव या अभिमत का अनुमोदन जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत की सामान्य सभा से करवाने के पश्चात् इन भवनों का विनिष्टीकरण किया जाए। इन भवनों में लगी हुई सामग्री, पुराने ईट, खिडक़ी-दरवाजा, बल्ली तथा अन्य सामग्री को निलामी के माध्यम से निपटारा करने की कार्रवाई जनपद पंचायत या तहसीलदार के माध्यम से कराई जाए। संभागायुक्त ने इस संबंध में की गई प्रारंभिक कार्रवाई का प्रतिवेदन 15 मई तक भेजने के निर्देश दिए हैं।

Share On WhatsApp