छत्तीसगढ़

23-Apr-2019 2:06:29 pm
Posted Date

कई जगहों से ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान प्रभावित होने की खबरें गलत-सीईओ मीडिया सेल

रायपुर, 23 अप्रैल (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के चुनाव के लिए जारी मतदान के संबंध में कतिपय वेब न्यूज के द्वारा कई मतदान केन्द्रों में ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान प्रभावित होने  तथा मतदान केन्द्र भवन परिवर्तन एवं मतदाताओं के नाम सूची से काटे जाने की प्रसारित खबरों का सीईओ मीडिया सेल ने अफवाह बताया है।

सीईओ मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में वस्तु स्थिति यह है कि मतदान प्रारंभ किए जाने के पूर्व किए जाने वाले छद्म मतदान के दौरान प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर शहर में मात्र 0.45 प्रतिशत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ही खराब हुई है।  जिन्हें समय अवधि में परिवर्तित किया जा कर मतदान प्रारंभ किया जा चुका है। जहां तक मतदान केंद्रों के भवन परिवर्तन एवं मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम विलोपित किए जाने का प्रश्न है इस संबंध में किसी भी व्यक्ति या संस्था के द्वारा कोई शिकायत अभी तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में नहीं की गई है। रायपुर शहर के अलावा राज्य के अन्य स्थानों में भी मतदान निर्बाध जारी है और मतदाता पूर्ण उत्साह से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। अत: वेब न्यूज में प्रसारित किया जा रहा समाचार असत्य व  भ्रामक है।

Share On WhatsApp