छत्तीसगढ़

23-Apr-2019 2:05:26 pm
Posted Date

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसियेशन ने निर्वाचन आयोग को किया गुमराह, पेट्रोल-डीजल भराने में छूट नहीं मिली

0 मामला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का 

रायपुर, 23 अप्रैल (आरएनएस)। 17वीं लोकसभा में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत फ्लैक्स, पोस्टर्स, रैली एवं स्वीप कार्यक्रम के तहत अनेक आयोजन किये गये। इसी कड़ी में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसियेशन आफ इंडिया की छत्तीसगढ़ इकाई ने मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करने के उद्द्ेश्य से प्रति लीटर उंगली दिखाकर वोट करने पर 50 पैसे छूट का ऐलान किया था किन्तु प्रतिनिधि द्वारा स्वयं अनेक पेट्रोल पंपों का भ्रमण किया गया। इस दौरान किसी भी पेट्रोल पंप में  पेट्रोल कर्मियों द्वारा किसी भी उपभोक्ता को छूट का लाभ नहीं मिलने की जानकारी दी गई। पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने आए अनेक वाहन चालकों ने निर्वाचन आयोग से झूठा वादा करने पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर रायपुर को कड़ी कार्यवाही के निर्देश देने की मांग की है। ज्ञातव्य है कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए अनेक स्वयं सेवी संस्थाओं ने खेलों के माध्यम से, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वहीं पेट्रोल पंपों में उपभोक्ताओं को छूट नहीं मिलने पर झूठा वादा करने के कारण पेट्रोल कर्मियों को खरी-खोटी सुननी पड़ी।

Share On WhatsApp