Posted Date
नईदिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर बयान दिया है। राहुल ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस गठबंधन के लिए आखिरी सेकंड तक तैयार है। उन्होंने कहा है कि वह बीजेपी को हराने के लिए दिल्ली में 4+3 के फॉर्म्यूले पर आम आदमी पार्टी से गठबंधन करने को आखिरी सेकंड तक तैयार रहेंगे लेकिन अरविंद केजरीवाल को हरियाणा में तालमेल की शर्त छोडऩी होगी। बता दें कि दिल्ली में आज नामांकन का अंतिम दिन है। 26 अप्रैल तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकते हैं। 12 मई को छठे चरण में यहां वोटिंग होनी है।
राहुल ने कहा कि वह बीजेपी को हराने के लिए समझौते को तैयार हैं। राहुल ने कहा कि दिल्ली के लिए 4+3 का फॉर्म्युला खुद केजरीवाल ने ही दिया था। शुरू में हमारी पार्टी के लोग इसके लिए तैयार नहीं हो रहे थे, फिर जब हमने उनको राजी किया, तब केजरीवाल ने हरियाणा की शर्त जोड़ दी। हरियाणा की शर्त हमें मंजूर नहीं।
Share On WhatsApp