छत्तीसगढ़

20-Apr-2019 2:20:33 pm
Posted Date

रेल परिवहन बाधित होने से एनएमडीसी को रोजाना करोड़ों का नुकसान

जगदलपुर, 20 अप्रैल(आरएनएस)। किरंदुल-कोत्तावालसा रेल लाईन में चल रहे नॉन इंटरलाकिंग कार्य से जगदलपुर रेल सेक्शन में मेगा ब्लॉक से रेलवे का परिचालन ठप पड़ चुका है। इससे एनएमडीसी को लौह अयस्क के परिवहन के प्रभावित होने से रोजाना करोड़ों रूपए का  नुकसान उठाना पड़ रहा है। आगामी तीन चार दिनों तक यही स्थिति बने रहने की संभावना है। कोटपाड़, कुसुमी और आंबागांव स्टेशनों में 15 अप्रैल से लगातार दिन में छह से आठ घंटे का मेगा ब्लाक लेकर रेलवे द्वारा नॉन इंटरलाकिंग वर्क को देखते हुए दिन में इस सेक्शन में मालगाडिय़ां नहीं चल रही हैं।

विदित हो कि यही वह समय है जब रेलवे द्वारा लौह अयस्क ढुलाई का सबसे अधिक काम किया जाता है। इससे रेलवे और एनएमडीसी को अच्छी कमाई होती है। बैलाडीला से विशाखापट्टनम तक एक रैक लौह अयस्क ढुलाई के बदले रेलवे को सत्तर से नब्बे लाख रूपये तक मिलते हैं। वित्तीय वर्ष के पहले दो माह अप्रैल और मई में सामान्य रूप से रोजाना 24 घंटे में 15 से 17 रैक अयस्क की ढुलाई होती है। मेगा ब्लाक के कारण पिछले चार दिनों में छह से सात रैक ही ढुलाई हो पा रही है। इसके कारण हर दिन सात से आठ करोड़ रुपये का नुकसान रेलवे को हो रहा है।

Share On WhatsApp