छत्तीसगढ़

20-Apr-2019 2:17:48 pm
Posted Date

चिकित्सकों ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने का लिया संकल्प

कोरबा, 20 अप्रैल (आरएनएस)। कोरबा में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी पूरे शबाब पर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के बाद भाजपाई रिचार्ज होकर प्रचार अभियान में जुट गए हैं। इसी कड़ी में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ट की बैठक इंडियन कॉफी हाउस में हुई। बैठक में भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे के पक्ष में प्रचार-प्रसार की रणनीति तैयार की गई। उपस्थित चिकित्सकों ने तय किया कि देश में विकास लाने के लिए एक बार फिर मोदी सरकार लाना है। ऐसा नहीं होने पर देश दुबारा विकास की पटरी से उतर जायेगा। देश का विकास केवल व केवल मोदी ही कर सकते हैं। भाजपा चिकित्सका प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. राजीव सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव व अन्य चुनावों में काफी अंतर होता है, काफी बड़ा क्षेत्र होने के कारण प्रत्याशी एक-एक घर दौरा नहीं कर सकता ऐसे में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे एक-एक घर सघन प्रचार कर पार्टी को जीत दिलायें। भाजपा और कांग्रेस के सांसद में क्या अंतर है? क्षेत्र की जनता भलीभांति जानती है। बैठक के दौरान प्रकोष्ठ के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करने पर चर्चा कर कोरबा से ज्योतिनंद दुबे को संसद में भेज कर नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक में डॉ. जेपी चंद्रा, डॉ. नागेंद्र शर्मा, डॉ. राजेश राठौड़, डॉ. विजय राठौर, डॉ. लक्ष्मी पटेल सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

Share On WhatsApp