छत्तीसगढ़

20-Apr-2019 2:16:29 pm
Posted Date

रेसर बाईकर्स की स्पीड पर पुलिस का नियंत्रण नहीं, दुर्घटनाओं में हो रहा इजाफा

रायपुर, 20 अप्रैल (आरएनएस)। आदर्श चुनाव आचरण संहिता लागू होने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा रेसर बाईकर्स की स्पीड पर नियंत्रण नहीं होने से आए दिन दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है। शहर की पाश कालोनियों में देर रात तक बाईकर्स द्वारा खुलेआम सडक़ों पर बाइक दौड़ाने से लोगों के अनुसार उनकी नींद में जहां व्यवधान पड़ता है। वहीं शाम को भीड़ भरी सडक़ों पर चौक-चौराहों पर हो रही स्टंट बाजी पर पुलिस का नियंत्रण नहीं होने के कारण अमीरों की औलादें सरेआम सडक़ों पर लोगों का जीवन खतरे में डाल रही है। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. स्वाति साहू के अनुसार पुलिस प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान भी बाईकर्स के खिलाफ कहीं पर भी सख्ती नहीं दिख रही है। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू से मतदाताओं की दुर्घटना से होने वाली हानि को रोकने के लिए पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी को बाईकर्स के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश तत्काल जारी करने की मांग की है।

Share On WhatsApp