छत्तीसगढ़

20-Apr-2019 2:15:53 pm
Posted Date

कलेक्टर ने मतदान दलों के प्रशिक्षण का लिया जायजा : बतायी मतदान की बरीकियां

0 पीठासीन और मतदान अधिकारियों के तृतीय चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ

रायपुर, 20 अप्रैल (आरएनएस)। लोकसभा निर्वाचन के लिए रायपुर जिले के विधानसभावार गठित मतदान दलों के तृतीय चरण का प्रशिक्षण आज से प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने प्रशिक्षण केन्द्रों में पहुंचकर प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया वहीं अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी बारीकियों से अवगत कराया।

मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने मतदान अधिकारियों को सुचारू निर्वाचन के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया और उनकी शंकाओं का समाधान किया। प्रशिक्षण में मतदान दलों को बनावटी मतदान (मॉक पोल) और मतदान के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को तैयार करने के पहले सीआरसी की प्रक्रिया के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखने की जानकारी दी गई। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मशीन के कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट तथा वीवीपैट को जोडऩे की जानकारी का अच्छा अभ्यास करने के लिए कहा। उन्होंने सभी मतदान अधिकारियों से उनके स्वयं के मतदान करने के लिए इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) लेने की जानकारी ली। इस प्रशिक्षण में अधिकारी-कर्मचारियों को ईवीएम, वीवीपैट के संचालन, सी-टॉप्स एप सहित मतदान संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। 19 एवं 20 अप्रैल को दो-दो पालियों में आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण में जिले के 9005 अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन प्रक्रिया की बारिकियों के संबंध में प्रशिक्षित किया जा रहा है। 19 अप्रैल के प्रथम पाली में धरसींवा एवं आरंग विधानसभा में ड्यूटी लगे तथा द्वितीय पाली में रायपुर ग्रामीण एवं रायपुर उत्तर में ड्यूटी लगे कर्मचारियों का प्रशिक्षण दिया गया । इसी प्रकार 20 अप्रैल के प्रथम पाली में रायपुर पश्चिम एवं अभनपुर तथा द्वितीय पाली में रायपुर दक्षिण एवं बलौदाबाजार विधानसभा में ड्यूटी लगे अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रथम पाली का प्रशिक्षण प्रात: 10:30 बजे से 1:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली का प्रशिक्षण दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक है। यह प्रशिक्षण 04 संस्थानों राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), मायाराम सुरजन हायर सेकेण्डरी स्कूल, सालेम इंग्लिश स्कूल तथा महिला पॉलीटेक्नीक कॉलेज में आयोजित किया गया है।

Share On WhatsApp