छत्तीसगढ़

19-Apr-2019 2:30:18 pm
Posted Date

डीजल ऑटो बंद होने से चालकों के समक्ष रोजी रोटी का खतरा उत्पन्न : तिवारी

0-15 साल से अधिक चले ऑटो होंगे बंद

रायपुर, 19 अप्रैल ।  छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदूषण की शिकायत मिलने पर 15 साल से अधिक चले डीजल ऑटो बंद होने से ऑटो चालकों के समक्ष रोटी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। कुछ दैनिक समाचार पत्रों में छपी खबर का हवाला देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश ऑटो संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश प्रसाद तिवारी ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रदूषण फैलने के लिए डीजल ऑटो जवाबदार नहीं है। फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुंआ शहर में बढ़ रहे प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में छत्तीसगढ़ ऑटो यूनियन के संरक्षक एवं महापौर प्रमोद दुबे से चर्चा करने पर उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री से चर्चा कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया है।

पत्रकारवार्ता में सुरेश तिवारी, राजेश स्वामी, लालाराम चौहान, बच्चा भाई, यूसुफ खान एवं राजकुमार ने बताया कि महापौर द्वारा प्रमुख सचिव से चर्चा करने पर उन्होंने इस प्रकार का कोई आदेश जारी नहीं करने की बात कही है। साथ ही अब तक ऑटो यूनियन के चालकों को भी परिवहन विभाग द्वारा लिखित में कोई आदेश नहीं मिला है।

Share On WhatsApp