व्यापार

19-Apr-2019 2:23:15 pm
Posted Date

बीबीबी ने निदेशक स्तर के पदों के लिए 75 अधिकारयों को सूची तैयार की

नईदिल्ली,19 अपै्रल । सरकारी बैंकों में निदेशक पद की नियुक्तियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन करने वाले शीर्ष निकाय बैंक्स बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने प्रबंधक पद पर काम कर रहे 75 वरिष्ठ अधिकारियों की सूची बनायी है। इन्हें आने वाले समय में बैंकों में नेतृत्वकारी जगहों पर रखा जा सकता है। बीबीबी ने अपने कार्यों के बारे में एक ताजा रपट में यह जानकारी दी है। अक्तूबर 2018 से मार्च 2019 के बीच की इस रपट में कहा गया है कि 450 वरिष्ठ प्रबंधकों की एक सूची से ऐसे 75 अधिकारियों को छांटा गया है जो भविष्य में सरकारी बैंकों को वर्तमान और उभरती चुनौतियों का सामना करने में मदद कर सकते हैं। ये अधिकारी भविष्य के लिए इन बैंकों के नेतृत्व की कडिय़ां तैयार करने में मदद कर सकते हैं। इस समय बीबीबी का नेतृत्व बीपी शर्मा के हाथ में है। वह कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव रह चुके हैं। ब्यूरो ने सरकारी बैंकों के रिण कारोबार के संचालन का ढांचा सुधारने की भी सिफारिश की है ताकि कर्ज की लागत कम हो तथा वितरण व्यवस्था बेहतर हो सके।

Share On WhatsApp