छत्तीसगढ़

17-Apr-2019 1:53:00 pm
Posted Date

शहर के चौक-चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की अनदेखी

महासमुंद़, 17 अप्रैल ।  शहर के चौक-चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की अनदेखी की जा रही है। शहरवासी चौक पर ही कचरा डाल रहे हैं या प्रतिमाओं के सामने ही बाबाओं ने अपना ठिकाना बना लिया है। पालिका महापुरुषों की जयंती के दिन ही साफ-सफाई कर औपचारिकता पूरी कर लेती है। कई बार शहर के जागरूक युवा चौक-चौराहों की साफ-सफाई करते हुए नजर आते हैं।

मेन रोड पर दो मुख्य चौक आते हैं। मोती बाल उद्यान के सामने नेहरू चौक और अंबेडकर चौक पर प्रतिमाएं लगी हुई हंै। प्रतिमाओं की साफ-सफाई और परिसर की साफ-सफाई की ओर ध्यान नहीं दिया जाता है। सराफा दुकानों के बीच स्थित गांधी चौक के पीछे में व्यापारी कचरा फेंक देते हैं। आलम यह है कि महापुरुषों की जयंती के पहले विभिन्न दलों के कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता ही प्रतिमाओं की सफाई करते देखे जाते हैं। गौरतलब है कि महासमुंद नगर पालिका 2019 में स्वच्छता सर्वेक्षण में राज्य में 39 वें और भारत के पूर्वी जोन में 47 वें स्थान पर थी। स्वच्छता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है, उसके बाद भी शहर के मुख्य स्थलों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने के बाद भी कचरा बाहर बिखरा रहता है। पिछले कुछ दिनों से देखने में आ रहा है कि चौक-चौराहों पर कब्जा हो रहा है। गांधी चौक के पास ही व्यापारियों ने एक स्टॉल लंबे समय से बनाया हुआ है। इसकी वजह से कई बार गांधी चौक नजर ही नहीं आता है। वहीं नेहरू चौक पर वर्तमान में प्याउ बनाया गया है। वहीं कई दुकानदार सामने दुकान लगाकर सामान बेचने लगते हैं। सडक़ चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण के तहत कुछ चौक-चौराहे और मंदिर भी स्थानांतरित होंगे। वहीं चौक-चौराहों का भी सांैदर्यीकरण होना है। वर्तमान में चौड़ीकरण का कार्य खरोरा व सर्किट हाउस के पास चल रहा है। शहर के बीच अभी कार्य शुरू नहीं हुआ है। आगामी दिनों में सडक़ चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य जोर पकड़ेगा।

Share On WhatsApp