छत्तीसगढ़

15-Apr-2019 11:11:12 am
Posted Date

डॉ. अम्बेडकर एक महान आन्दोलन का नाम - डॉ. रमन सिंह

रायपुर, 15 अप्रैल डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए  पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर सामान्य व्यक्ति नहीं थे वे महामानव थे। उन्होंने न केवल भारत को बल्कि पूरे विश्व को एक जीवन दर्शन दिया है। बाबा साहब ने भविष्य के भारत की छोटी से छोटी बातों को समझकर, कल्पना करते हुए देश के संविधान की रचना की, यह आने वाली हर पीढ़ी याद रखेगी।

डॉ. भीमराव अम्बेडकर का नाम केवल एक नाम ही नहीं बल्कि एक महान आन्दोलन है। उन्होंने समाज को जिस नजरिये से देखा और समझा यह केवल बाबा साहब ही कर सकते थे।  उन्होंने दबे, कुचले, निचले, गरीब तबके के लोगों के अधिकारों की रक्षा की, उनके सामाजिक समभाव, सम्मान, उत्थान की दिशा में प्रयास किया, उन्हें उचित स्थान दिलाने में अपनी पूरी शक्ति लगा दी। आज पूरा राष्ट्र उनके प्रयासों के लिए उन्हें नमन करता है। हमारी सरकार ने भी अपने कार्यकाल में डॉ. अम्बेडकर के विचारों को योजनाओं के माध्यम से धरातल पर उतारकर काम किया है।  डॉ. अम्बेडकर एक स्वप्न दृष्टा थे।

Share On WhatsApp