आज के मुख्य समाचार

15-Apr-2019 10:45:08 am
Posted Date

नेताओं के विवादित बयानों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई चुनाव आयोग को फटकार

0-कल सुबह तक मांगा जवाब

नईदिल्ली,15 अपै्रल भडक़ाऊ भाषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को फटकार लगाई है. साथ ही कोर्ट ने आयोग से कल सुबह 10:30 बजे तक जवाब मांगा है. कोर्ट ने कहा है कि क्या चुनाव आयोग अपनी ताकत जानता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह चुनावी अभियान में हेट स्पीच और सांप्रदायिक बयानबाजी करने पर चुनाव आयोग के अधिकारों की जांच करेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के प्रतिनिधि को कल सुबह 10.30 पेश होने के लिए कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुनाव आचार संहिता को तोडऩे को लेकर चुनाव आयोग ने कोर्ट में कहा है कि ऐसे मामलों में वह केवल नोटिस और एडवाइजरी जारी कर रहा है. आयोग ना तो किसी को अयोग्य करार दे सकता है और ना ही किसी पार्टी को डि रजिस्ट्रार कर सकता है? इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि वो इस मामले में सुनवाई करेंगे. कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के वक्त  चुनाव आयोग के किसी प्रतिनिधि को मौजूद रहने के लिए कहा है.

Share On WhatsApp