आज के मुख्य समाचार

12-Apr-2019 1:54:47 pm
Posted Date

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में बारिश

नईदिल्ली,12 अपै्रल । देश की राजधानी दिल्ली में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है। सुबह से ही काले बादल छाए थे, इसके बाद कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई।
जिससे पिछले कई दिन से हो रही गर्मी से निजात मिली है। गर्मी से बेहाल लोगों के लिए यह हवाएं और हल्की बारिश राहत लेकर आईं। दिल्ली एनसीआर में दोपहर की शुरुआत कुछ सुहानी रह सकती है। हालांकि आने वाले दिनों में गर्मी से इस तरह की राहत नहीं मिलती दिख रही है।
आपको बता दें कि गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिले थे, 11 अप्रैल यानि गुरुवार का दिन पिछले आठ सालों में सबसे गर्म दिन रहा। गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया था। पालम केंद्र पर सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री व आयानगर में 39.6 डिग्री दर्ज हुआ।

 

Share On WhatsApp