छत्तीसगढ़

11-Apr-2019 12:11:49 pm
Posted Date

दो शातिर चोरों से 12 मोटर सायकल चोरी का हुआ खुलासा

 आरोपियों से 10 मोटर सायकल बरामद, 02 मोटर सायकल लावारिश हालत में मिली
 बरामद मोटर सायकल की कीमत लगभग 3 लाख रूपये
 शहर में सक्रिय थे दोनों मोटर सायकल चोर
कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा

रायगढ़।शहर में मोटर सायकल चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है, जिनके कब्जे से 10 मोटर सायकलें बरामद की गई हैं तथा कोतवाली क्षेत्र में 02 मोटर सायकलों लावारिश हालत में पूर्व में बरामद किया गया था जिसकी भी चोरी करना आरोपियों ने स्वीकार किया है ।
पिछले कुछ माह से शहर में हो चोरी मोटर सायकल चोरी की घटनाओं से नाराज पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश सिंह ठाकुर को शहर के सभी थानों से चोरी के मामलों में पूर्व में चालान हुये आरोपियों तथा इन थानाक्षेत्र के संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर नये सिरे से सभी मामलों की जांच कराने के निर्देश दिये थे । 
ए.एस.पी/सी.एस.पी द्वारा इन चोरी के मामलों की समीक्षा कर शहर के थाना/चौकी में स्टाफ की मीटिंग लेकर एस.पी. सर के दिशा निर्देश का पालन करने तथा अपने सूचनातंत्र को मजबूत कर मुखबिरों को सक्रिय करने के निर्देश दिये, जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर संदेही कमलेश्वर निषाद पिता रामलाल निषाद उम्र 30 वर्ष निवासी खोखरा थाना पुसौर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया जिसने लगभग एक साल से शहर के बस स्टैण्ड, सब्जी मार्केट, रेल्वे स्टेशन के आसपास से मोटर सायकल चोरी कर अपने घर में छिपाकर रखना बताया जिसके मेमोरेण्डम पर 09 मोटर सायकलें जप्त किया गया जिसमें एक मोटर सायकल अप.क्र. 147/19 धारा 379 IPC तथा शेष 08 मोटर सायकल धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत जप्त किया गया है । इसके अतिरिक्त आरोपी कमलेश्वर निषाद ने दो मोटर सायकल पूर्व में चोरी कर गाडी की पेट्रोल खत्म होने पर श्याम मंदिर के पास तथा चांदनी चौक धोबीपारा के पास छोड़ देना बताया जिसे कोतवाली पुलिस ने लावारिश हालत में जप्त किया था जो अप.क्र. 15/19, 112/19 धारा 379 ता.हि. के थे । अपराध की विवेचना दरम्यान एक अन्य आरोपी अमर शुक्ला पिता उमेश शुक्ला उम्र 27 वर्ष निवासी बीमित्रापुर उडिसा हाल मुकाम बिग बाजार के पास गौरीशंकर मंदिर रायगढ़ के कब्जे से अप.क्र. 256/19 धारा 379 ता.हि. में चोरी गई मोटर सायकल बजाज सिटी 100 नया बरामद किया गया है । इस प्रकार दोनों आरोपियों से 05 प्रकरण में 12 मो.सा. चोरी का खुलासा हुआ है, आरोपियों से 10 मोटर सायकलें कीमती 02 लाख 90 हजार रूपये जप्त किया गया । दोनों आरोपियों को रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
            चोरी की मोटर सायकलों की बरामदगी एवं आरोपी गिरफ्तार में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक डी.के. मारकण्डेय, सउनि जी.पी. बंजारे, सउनि इगेश्वर यादव, सउनि के.बी. गुप्ता, प्रधान आरक्षक दिग्विजय दास वैष्णव, शंकर कालो एवं आरक्षक हेमप्रकाश सोन, संदीप कौशिक, प्रदीप गहलोत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Share On WhatsApp