छत्तीसगढ़

11-Apr-2019 11:35:09 am
Posted Date

सोने के कलश को बेचने का लालच देकर ठगी, मामला दर्ज

०-फेसबुक के माध्यम से युवक को झांसे में लेकर 12 लाख रुपये का किया ठगी
रायपुर,11 अप्रैल । फेसबुक पर दोस्ती करके युवती ने एक युवक को अपने झांसे में लेकर 12 लाख रुपये की ठगी किया है। घटना की रिपोर्ट तेलीबांधा थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जरही थाना भटगांव जिला सूरजपुर निवासी अरुण कुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उनका बेटा दिवाकर सिंह 28 वर्ष को फेसबुक केे माध्यम से पखांजूर निवासी अनामिका धू्रव से दोस्ती होने के पश्चात उससे लगातार बात -चीत हो रहा था,अनामिका धू्रव ने उसे विश्वास में लेकर कहा कि उसके परीचित बीमार है व गरीब होने के चलते ईलाज कराने के लिये पैसा नहीं है,उनके पास एक सोने का कलश रखा हुआ है उसे वह बेचना चाहते है ऐसा कहकर उसने बेटे को झांसे में लेकर सोना का कुछ टुकड़ा का सेंपल भेजा जिसे जांच में असली पाया। तो वह विश्वास में करके अनामिका धू्रव व उसके मित्र विनय घरामी के बुलाने पर रायपुर पहुंच गया वहा उन्होंने सोना का कलश 12 लाख रुपये में बेचने की बात कही व बेटे ने अपने दोस्त अजय के साथ जाकर बैंक शाखा से अवंती विहार तेलीबांधा में 10 लाख रुपये निकाला व नगदी पहले से 2 लाख रुपये घर से लेकर गया था। जिसे आनामिका ध्रूव व विनय घरामी को दे दिया रुपये के बदले में उसे एक थैला दिया व कहा कि कलश इसी मैं रखा है और यह कहकर दो चले गये बाद में थैला खोलकर देखा तो उसमें नकली लोहे का समान रखा था।  घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420,34 के तहत अपराध कायम कर लिया है। 

Share On WhatsApp