छत्तीसगढ़

11-Apr-2019 11:23:46 am
Posted Date

नारायणपुर कलेक्टर एल्मा ने मतदान करने पहुँची बुजुर्ग महिला को दिया हाथों का सहारा

० सिताय बाई के साथ खिंचवाई तस्वीर उनकी इच्छा की पूरी
रायपुर 11 अप्रैल । नारायणपुर जिला मुख्यालय के करीब ग्राम बिजली मतदान केन्द्र पर अकेली वोट देने आई बुर्जुग मतदाता सिताय बाई की नारायणपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. एल्मा ने अपने हाथो का सहारा दिया।  कलेक्टर ने लाईन में लगे मतदाताओं से बुर्जुग श्रीमती सिताय बाई को पहले मतदान करने  आग्रह किया । जिसे मतदाओं ने सहर्ष स्वीकार कर कर उन्हें मतदान करने दिया । श्रीमती सिताय बाई को पता चला कि कलेक्टर साहब है तो उन्होंने उनके साथ तस्वीर खिंचवाने की इच्छा जाहिर की। कलेक्टर ने उनकी इक्छा पूरी कर उनके तर्जनी अंगुली को पकडक़र ओर उनके पहचान पत्र आधार कार्ड को लेकर तस्वीर खिंचवाई ।
कलेक्टर ने मतदान के लिए अपनी बारी का इन्जार कर रहे पुरूष और महिला मतदाताओं से आत्मीय बातचीत की । उनके पहचान पत्र को भी देखा । कलेक्टर मतदान केन्द्रों का लगातार भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे ।  कन्ट्रोल रूम में बैठकर भी चुनिदा वेबकास्टिग के जरिए मतदान केन्द्रों पर चल रही गतिविधियों की जानकारी लेते रहे । दोपहर 12 बजे तक जिले के सभी केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान होने की खबर आती रही ।

Share On WhatsApp