छत्तीसगढ़

11-Apr-2019 11:21:20 am
Posted Date

19 मई तक प्रतिबंधित रहेंगे एक्जिट पोल

० लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना
कोरबा 11 अप्रेल । लोकसभा चुनावों के मद्देनजर 11 अप्रेल पूर्वान्ह 7 बजे से 19 मई 2019 सायं 6.30 बजे तक चुनावों के संबंध में किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल का संचालन तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा इसके परिणामों के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसके प्रसार पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। 
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर उक्त प्रतिबंध लगाया गया है, जारी अधिसूचना के अनुसार लोकसभा के वर्तमान साधारण निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल का संचालन करने तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसके प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अतिरिक्त यह भी स्पष्ट किया गया है कि उपयुक्त साधारण निर्वाचनों के संबंध में प्रत्येक चरण में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाले 48 घंटे के दौरान किसी भी इलेक्ट्रानिक मीडिया में किसी भी ओपीनियन पोल या अन्य किसी मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध होगा। 

Share On WhatsApp