छत्तीसगढ़

10-Apr-2019 10:37:23 am
Posted Date

ए.एस.पी. के नेतृत्व सीएसपी व शहर के थाना/चौकी प्रभारियों ने अटल आवास में किया औचक निरीक्षण

किरायेदारों को थाने आकर मुसाफिरी दर्ज कराने की दी गई हिदायत
रायगढ़। जनरल परेड के बाद करीब 06:30 बजे ए0एस0पी0 श्री अभिषेक वर्मा ने रक्षित केन्द्र, थाना यातायात व शहर के थाना/चौकी के स्टाफ को पुलिस कन्ट्रोल रूम में क्लोज कराये । कन्ट्रोल रूम परिसर में एकत्र हुये अधिकारी/कर्मचारियों को ए.एस.पी. श्री वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश सिंह ठाकुर ने ब्रीफ कर बताया कि सभी आज सभी को अटल आवास कालोनी में जाकर चेक करना है यदि वहां निवासरत किरायेदार ने थाने में अपनी जानकारी नहीं दी है तो उसे थाने आकर जानकारी देने के लिए हिदायत देना है ।  उसके बाद सभी जवान सुबह करीब 07:00 बजे अटल आवास कालोनी पहुंचे । जहां यकायक कई पुलिस वाहन से पहुंचे पुलिसकर्मी को देखकर कालोनी वाले हक्कबक्का रह गए । कालोनी में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक युवराज तिवारी, कोतरारोड़ प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा व चौकी जूटमिल प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा अपने साथ जवानों को लेकर कालोनी के एक-एक मकानों में जाकर जांच किये । इस दौरान मिले किरायेदारों को थाने में जाकर मुसाफिरी दर्ज कराने की हिदायत दिया गया  है ।

 

Share On WhatsApp