व्यापार

10-Apr-2019 10:15:42 am
Posted Date

एसबीआई ने ब्याज दरों में की मामूली गिरावट, ईएमआई पर पड़ेगा असर

मुंबई ,10 अपै्रल । भारतीय स्टेट बैंक तथा इंडियन ओवरसीज बैंक ने कर्ज दरों में कटौती का ऐलान कर दिया है। ऐलान के तहत एसबीआई ने अपनी ऋण की ब्याज दरों में 0.05 प्रतिशत की मामूली कटौती की है। कटौती के बाद की नई दरें 10 अप्रैल से प्रभावी होंगी। बैंक ने बयान में कहा कि संशोधित कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर को 8.55 से घटाकर 8.50 प्रतिशत किया गया है। अब ग्राहकों पर होम लोन और कार लोन की ईएमआई का बोझ घटेगा। इसके अलावा एसबीआई ने 1 मई से बचत खातों की जमा दरों को रेपो रेट से लिंक करने की घोषणा की है।
एसबीआई ने 30 लाख रुपये तक के आवास ऋण पर भी ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की है। इसके साथ अब 30 लाख रुपये से कम के आवास ऋण पर नई ब्याज दर 8.60 से 8.90 प्रतिशत होगी, जो अभी तक 8.70 से 9 प्रतिशत है। उधर, एसबीआई ने बचत की जमा दरों में कटौती की है। एक लाख रुपये से अधिक के डिपॉजिट पर एसबीआई ने जमा दरों में 0.25 फीसद की कटौती की है। इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) द्वारा दो और तीन साल के कर्ज पर एमसीएलआर क्रमश: 8.75 प्रतिशत तथा 8.85 प्रतिशत होगी।  

 

Share On WhatsApp