छत्तीसगढ़

10-Apr-2019 10:14:07 am
Posted Date

भीमा मंडावी की अंत्येष्टी में शामिल होने भाजपा के कई नेता पहुंचे दंतेवाड़ा

रायपुर, 10 अप्रैल । दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक भीमा मंडावी की कल नक्सली विस्फोट में मृत्यु हो गई। आज उनका अंतिम संस्कार दंतेवाड़ा जिले में स्थित उनके गृहग्राम गदापाल में किया जा रहा है। उनके अंत्येष्टी में शामिल होने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, छग प्रभारी अनिल जैन, राष्ट्रीय सह महामंत्री सौदान सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित कई विधायक, सांसद व अन्य पदाधिकारी दंतेवाड़ा पहुंचे है। इसके अलावा अंत्येष्टी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के अन्य कई विधायक व नेताओं के भी पहुंचने की संभावना है। 
ज्ञात हो कि भीमा मंडावी के काफिले पर कल शाम में दंतेवाड़ा जिले में  नक्सलियों ने विस्फोट कर हमला किया था। इस हमले में भीमा मंडावी के अलावा 4 जवान शहीद हो गए। बस्तर लोकसभा चुनाव के ठीक दो दिन पहले नक्सलियों की इस घटना से प्रदेश की राजनीति में नया भुचाल आ गया है। विपक्षी पार्टी घटना में बड़ी चूक बताते हुए राज्य सरकार पर ठिकरा फोड़ रही है, जबकि पुलिस प्रशासन की ओर से बयान आया है कि जिस मार्ग पर नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है उस मार्ग पर जाने के लिए भीमा मंडावी व उसके कापिले को पहले ही सुरक्षा की दृष्टि से मना कर दिया था, लेकिन बावजूद विधायक का काफिला शार्टकट के चक्कर में उसी मार्ग का उपयोग किया। 

Share On WhatsApp