छत्तीसगढ़

10-Apr-2019 10:00:05 am
Posted Date

बेमौसम बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत, कई स्थानों पर गिरे ओले

कोरबा, 10 अप्रैल ।   अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में भीषण गर्मी से लोग परेशान थे। पारा 42 डिग्री के पार चला गया था। पिछले 1-2 दिनों से मौसम में परिवर्तन का दौर बना हुआ था। बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो रही थी। इसे चक्रवात का असर माना जा रहा था। मंगलवार को चक्रवात का अच्छा खासा असर नजर आया। दोपहर बाद काली घटा छा गई। देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ कई स्थानों पर ओले भी गिरने लगे। अमूमन ओले जो गिरते है वह छोटे होते है मगर मंगलवार को बड़े-बड़े आकार के ओले गिर रहे थे। बेमौसम बारिश से सेहत खराब होने का खतरा भी बढ़ गया है। ऐसे मौसम में सेहत के प्रति जरा सी लापरवाही अस्पताल पहुंचा सकती है। मौसम जानकार बता रहे थे कि जिस गति से गर्मी व तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है उसे देखते हुए 1-2 दिनों में भारी वर्षा हो सकती है। ऐसा ही हुआ और मंगलवार को जमकर बदरा ओले के साथ बरसा। 

Share On WhatsApp