छत्तीसगढ़

10-Apr-2019 9:56:26 am
Posted Date

शौचालय में आरोपी झिल्ली पाउच छिपाकर बेच रहा था शराब,छापा मारकर 50 नग झिल्ली पाउच के साथ पुलिस ने आरोपी को दबोचा

गरियाबन्द, 10 अप्रैल ।  शौचालय में झिल्ली पाउच छिपाकर लंबे समय से शराब बेचने का काला कारोबार का पर्दाफाष पुलिस ने मंगलवार की देर शाम कर दिया.मुखबीर के सूचना के आधार पर पुलिस ने डुमरबाहाल में एक घर में दबिश देकर शौचालय में छिपाए गए 50 पैकेट झिल्ली पाउच के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया..मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) के तहत् कार्रवाई किया है.
थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि डुमरबाहाल में एक गौरांगो नाम का व्यक्ति अपने घर के पीछे शौचालय में झिल्ली पाउच छिपाकर शराब बेचने का काम गांव में कर रहा है.इसी दौरान थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने रणनीति बनाकर आरोपी को शौचालय में रखे झिल्ली के पाउच के साथ दबोच लिया.बताया गया है कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से ओडि़शा से अलसुबह झिल्ली पाउच लाकर उसे शौचालय में सुनियोजित तरीके से छिपाकर बेचने का काम कर रहा था.पुलिस ने बताया कि करीब 10 लीटर झिल्ली शराब आरोपी के पास से जब्त किया गया है.ग्रामीणों की माने तो आरोपी शराब बेचने का काम लंबे समय से कर रहा था.वह ओडि़षा से झिल्ली पाउच लाकर गांव में खपा रहा था.जिसके चलते गांव का माहौल खराब हो रहा था.
पुलिस की कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने ली राहत की सांस-: मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.ग्रामीणों की माने तो आरोपी गौरांगो ओडि़षा से झिल्ली पाउच लाकर उसे गांव में बेचता था.जिसके चलते शाम होते ही आसपास के शराबियों का भी जमावड़ा गांव में लग जाता था.जिसके चलते गांव का माहौल भी खराब हो रहा था.वहीं देर शाम के बाद महिलाओं को भी उस रोड़ से आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.मामले में पुलिस के द्वारा किए गए कार्रवाई का ग्रामीणों ने स्वागत करते हुए थाना प्रभारी के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Share On WhatsApp