आज के मुख्य समाचार

24-Aug-2018 5:22:40 am
Posted Date

डोनल्ड ट्रंप पर अमरीका के अटॉर्नी जनरल का पलटवार

 अमरीका के अटॉर्नी जनरल जेफ़ सेशंस ने ट्रंप की ओर से किए गए हमले का यह कहते हुए जवाब दिया है कि जब तक वह न्याय विभाग के मुखिया हैं, उनका विभाग किसी तरह के राजनीतिक दबाव के आगे नहीं झुकेगा.

यह बयान उस समय आया है जब ट्रंप ने एक इंटरव्यू के दौरान सेशंस पर व्यक्तिगत टिप्पणियां कीं.ट्रंप डिपार्टमेंट ऑफ़ जस्टिस की मुखर आलोचना करते रहे हैं. वह ख़ासतौर पर न्याय विभाग द्वारा की जा रही 2016 के चुनावों में रूस के दखल की जांच को लेकर चिढ़े हुए हैं.सेशंस शुरू में ट्रंप के चुनाव अभियान में समर्थक थे, लेकिन बाद में उन्होंने ख़ुद को मामले से हटाकर जांच का जिम्मा अपने डेप्युटी रॉड रोज़नस्टाइन को सौंप दिया था.

स्पेशल काउंसल रॉबर्ट मूलर की ओर से की जा रही जांच के कारण भी ट्रंप अक्सर ट्विटर पर भी भड़ास निकालते रहते हैं.दो दिन पहले इस जांच में नाटकीय मोड़ तब आया जब ट्रंप के अभियान के पूर्व प्रबंधक पॉल मैनफ़र्ट को टैक्स और बैंक फ़्रॉड का दोषी पाया गया और ट्रंप के पूर्व निजी वकील माइकल कोहेन ने टैक्स चोरी, बैंक फ्रॉड और कैंपेन के वित्तीय नियमों के उल्लंघन के मामले में दोष स्वीकार किया.एक बयान में सेशंस ने कहा, “जब तक मैं अटॉर्नी जनरल हूं, न्याय विभाग राजनीतिक कारणों से कभी ग़लत ढंग से प्रभावित नहीं होगा.”

“मैं हमेशा उच्च मानकों की उम्मीद रखता हूं और अगर ऐसा नहीं होता तो फिर मैं कार्रवाई करता हूं.

फॉक्स ऐंड फ्रेंड्स कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा, “ये बहुत ही निराशाजनक दिन है. जेफ़ सेशंस ने ख़ुद को मामले से अलग कर लिया जो उन्हें नहीं करना चाहिए था. उन्हें पहले मुझे बताना चाहिए था.”

“मेरे दुश्मन भी कहते हैं कि जेफ़ सेशंस को आपको बताना चाहिए था कि वह मामले से ख़ुद को अलग करने जा रहे हैं. उन्होंने यह नौकरी ली और फिर कहा कि मैं खुद को अलग करने जा रहा हूं. मैंने कहा- ये किस किस्म का आदमी है और वैसे भी वो मेरे अभियान का हिस्सा थे. मैंने उन्हें यह नौकरी एक ही कारण से दी है क्योंकि मुझे उनसे वफ़ादारी मिली. वह पक्के समर्थक थे. वह अभियान में शामिल थे. वह जानते है कि इसमें कोई सांठगांठ नहीं थी. मैनफ़र्ट और माइकल कोहेन के मामले में भी कोई सांठगांठ की बात निकलकर नहीं आई

Share On WhatsApp