छत्तीसगढ़

09-Apr-2019 12:51:27 pm
Posted Date

पंचायत कराएगा आडिट फिर मिलेगा शिक्षाकर्मियों को एरियर्स

 रायगढ़। समयमान वेतन के लिए डीइओ द्वारा आदेश निरस्त करने एवं मार्गदर्शन मांगने के बाद सचिव ने आदेश जारी किया है। इसके अनुसार जिले के करीब 18 सौ पात्र शिक्षकों के लिए पंचायत विभाग आडिट कराएगा और पात्रतानुसार ही इसका भुगतान किया जाएगा लेकिन इस आदेश को उलझाने वाला कहकर शिक्षाकर्मी विरोध शुरू कर दिए हैं।
  संविलयन के बाद शिक्षाकर्मियों को समयमान वेतनमान एवं क्रमोन्नति का एरियर्स नहीं मिल रहा है। डीइओ ने पूर्व में आदेश जारी कर दो घंटो के अंदर समयमान वेतनमान जारी करने में रोक लगा दी थी और शासन से मार्गदर्शन मांगा था। जिसके बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी किया है। इसके अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार पदोन्नति पर रोक लगाने की बात कहकर पात्र शिक्षकों को समयमान एवं क्रमोन्नत वेतनमान देने की बात तो कही गई है लेकिन कब और कौन सा विभाग देगा , यह स्पष्ट नहीं है। आदेश के अनुसार संविलयन से पहले स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारी नहीं होने की बात कहकर शिक्षाकर्मियों को पंचायत विभाग का कर्मचारी बताया गया है। ऐसे में उनकी एरियर्स संबंधी देयता के लिए विभाग को जिम्मेदार नहीं बताया है। सचिव के इस आदेश में शिक्षाकर्मियों को पंचायत एवं नगरीय प्रशासन विभाग द्वार पात्रता अनुसार समयमान वेतनमान प्रदान करने की बात कही गई है। इसके लिए स्थानीय निधि संपरीक्षक से सत्यापन कराने के बाद एरियर्स की गणना की जाएगी। अब सचिव के इस आदेश को शिक्षाकर्मी भटकाने वाला बोल रहे हैं। संघ के अनुसार शासन ने पूर्व में एरियर्स के लिए ऐसी कोई शर्त नहीं जोड़ी थी लेकिन अब सरकार पर चुनावी वादों से पीछे हटने का आरोप शिक्षाकर्मी लगा रहे हैं।उनके अनुसार ऐसा करने से एरियर्स मिलने की संभावना लंबे समय के लिए टल जाएगी।

 

Share On WhatsApp