छत्तीसगढ़

09-Apr-2019 12:24:24 pm
Posted Date

लोकसभा निर्वाचन लडऩे वाले 14 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आबंटन

रायगढ़/ लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-2 रायगढ़ (अ.ज.जा.)के लिए निर्वाचन लडऩे वाले 14 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आबंटन किया गया। विधिमान्यत: 14 अभ्यर्थियों में से किसी ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया। 
    निर्वाचन कार्यालय रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आबंटन किया गया है इनमें इन्नोसेन्ट कुजूर-बहुजन समाज पार्टी को हाथी, गोमती साय-भारतीय जनता पार्टी को कमल, श्री लालजीत सिंह राठिया-इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, श्री अमृत तिर्की-प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) को चाबी, श्री कृपाशंकर भगत-भारतीय ट्रायबल पार्टी को ऑटो रिक्शा, श्री जयसिंह सिदार-गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को आरी, ज्योति भगत-किसान मजदूर संघर्ष पार्टी को ईट, श्री रविशंकर सिदार-आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया को कोट, श्री विजय लकड़ा-शिवसेना को तीर कमान,  श्री वीर कुमार तिग्गा-बहुजन मुक्ति पार्टी को चारपाई, तारिकी तरंगिनी उरांव-निर्दलीय प्रत्याशी को चप्पल, श्री तेजराम सिदार-निर्दलीय प्रत्याशी को एअरकंडिस्नर, श्री नवल किशोर राठिया-निर्दलीय प्रत्याशी को कम्प्यूटर एवं श्री प्रकाश कुमार उरांव-निर्दलीय प्रत्याशी को बल्ला प्रतीक चिन्ह का आबंटन किया गया है। 
 

Share On WhatsApp