रायपुर. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस में लगातार विभिन्न समितियों की बैठकें जारी है. इसी क्रम में अब 24 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक होगी तो वहीं 25 अगस्त को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने वाली है.कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया है कि ये प्रदेश कांग्रेस के चुनाव समिति की बैठक 24 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन भवन में दोपहर 12 बजे से होगी. उन्होंने बताया कि इस बैठक में एआईसीसी के महामंत्री प्रशासन मोतीलाल वोरा, एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया, सचिव डॉ. अरूण उरांव, डॉ. चंदन यादव उपस्थित रहेंगे. इनके अलावा इस बैठक में प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य और 5 मोर्चासंगठनों के प्रदेश प्रमुख भी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे.बता दें कि आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये दोनों ही बैठकें कांग्रेस के लिए खासी महत्वपूर्ण हैं,क्योंकि इसी बैठक के जरिए ही कांग्रेस टिकट बटवारे से लेकर आगे की रणनीति को लेकर चर्चा करेगी.
Share On WhatsApp