छत्तीसगढ़

09-Apr-2019 12:22:20 pm
Posted Date

श्री पंचमुखी मंदिर में रामनवमी एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव

सवामनी प्रसाद सहयोग राशि 7100
रायगढ़ - रायगढ़ शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक हैं बूजी भवन चौक स्थित श्री पंचमुखी हनुमान साईं दरबार एवं सिद्ध पीपलाक्षय महादेव मंदिर, जो कि अल्प समय में ही लोगों के दिलों में बस गया है, यहां सालभर कुछ न कुछ धार्मिक आयोजन होते ही रहता है।आज इस मंदिर की मान्यता हर किसी के मन मे बस गई है, आप सच्चे दिल से जो भी मांगेंगे वो आप को जरूर मिलेगा।
आज उसी परिप्रेक्ष्य में आगामी दिनांक 13 अप्रेल दिन शनिवार को भगवान श्री राम जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ श्रद्धा पूर्वक मनाया जायेगा।
इस दिन मन्दिर के पट सुबह 6:30 बजे खुलकर रात्रि 10 बजे ही बंद होंगे।मंदिर के दैनिक आरती रोज की भांति ही होगी।इस दिन श्री साईं बाबा एवं श्री पंचमुखी हनुमान जी का नये वस्र अलंकरण से श्रृंगार कर आरती की जावेगी एवं दोपहर 12 बजे भगवान श्री राम जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।आरती के पश्चात जन्मोत्सव का महाप्रसाद।उपस्थित भक्तजनो के बीच वितरित किया जावेगा।जो कि प्रसाद रहते तक  भक्तों में वितरित किया जाएगा।दोपहर 12 बजे से भगवान श्री राम जी का गुणगान स्वरूप भजन कीर्तन की व्यवस्था स्थानीय गायको के द्वारा किया जावेगा, शाम के समय श्री संकट मोचन हनुमानजी एवं भगवान शिव जी के आरती के पश्चात ,संध्या 7 बजे श्री साईं बाबा की आरती की जावेगी एवं उसके पश्चात हनुमानजी को प्रिय श्री सुंदरकांड का पाठ किया जावेगा,यह सुंदरकांड पाठ आज ग्यारह वर्ष से लगातार प्रति मंगलवार एवं शनिवार को  नियमित हो रहा है
सवामनी प्रसाद*- जो भी भक्तजन श्री रामनवमी एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव में सवामनी प्रसाद के रूप में बूंदी प्रसाद लगवाना चाहते हैं वे कृपया मन्दिर के व्यवस्थापक या पुजारी से सम्पर्क कर सहयोग राशि देकर अपना रशीद कटवा सकते हैं,साथ ही जो भी राशि दान स्वरूप देना चाहे प्रसाद सहयोग के रूप में उसकी भी रशीद कटवा कर पूण्य के भागी बने।मंदिर के पट रात्रि 10 बजे श्री साईं बाबा की शेज आरती के बाद बन्द हो जावेगा।
 
श्री हनुमान जन्मोत्सव 19 अप्रेल को*
दिनांक 19 अप्रेल दिन शुक्रवार को  कलयुग में साक्षात देवों के देव भगवान शिव के ग्यारहवें रुद्र संकट मोचन श्री हनुमानजी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा।
इस विषय में पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार केशरवानी ने बताया है कि 19 अप्रेल को मंदिर के पट प्रातः 6 बजे खुलकर रात्रि 11 बजे बन्द होवेंगे।प्रातः 6 बजे हनुमानजी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम एवं पूजा अर्चना कर मनाया जाएगा।हनुमानजी एवं श्री साई नाथ महाराज का नये अलौकिक वस्रों से श्रृंगार कर सजाया जाएगा एवं आरती की जावेगी।इस दिन मंदिर आने वाले भक्तजनो के लिए प्रसाद की विशेष व्यवस्था की जा रही है।रात्रि में 7:30 बजे से सुंदरकांड का पाठ किया जावेगा।इस पावन अवसर पर मन्दिर परिसर को आकर्षक फूलों एवं गुलदस्ते के साथ स्वागत द्वार से सजाया जाएगा।
श्री पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के समस्त सदस्यों ने रायगढ़ जिले की आम जनता एवं श्री हनुमानजी एवं श्री साईं बाबा के भक्तों से विनम्र अनुरोध किया है कि वे मन्दिर के दोनों कार्यक्रमों में सपरिवार मन्दिर पहुंच कर त्रिदेवों का आशीर्वाद प्राप्त कर पूण्य के भागी बने।
विनीत - श्री पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के समस्त सदस्य गण।
 
 
 
 

Share On WhatsApp