छत्तीसगढ़

09-Apr-2019 12:09:25 pm
Posted Date

मवेशी तस्करी का आरोप लगाकर युवक को पीटे, मामला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा

0-युवक को लगा गंभीर चोट, मारने वाले में एक हवलदार शामिल 
कवर्धा , 09 अप्रैल ।  अवैध मवेशी तस्करी का आरोप लगाते हुऐ एक अनुसूचित जाति के  युवक को जमकर पीटने का गंभीर मामला सामने आया है जिसकी शिकायत पीडि़त  युवक व उनके परिजन के द्वारा पुलिस अधीक्षक के पास किया गया। 
ज्ञात हो पीडि़त युवक अनिल सतनामी ग्राम सनकपाट जिला मुंगेली निवासी ने पुलिस अधीक्षक को दिये आवेदन में बताया की वे दामापुर बाजार से सोमवार को दो नग भैंसे को पैदल हांकते मुडिय़ापारा बोड्ला अपने रिश्तेदार के घर ला रहें थे जिसे उनके रिश्तेदार शोभा राम के द्वारा कृषि कार्य के लिये खरीदे थे । युवक के द्वारा भैंसे को हांकते लगभग दस बजे रात को मोहगांव के आगे नदी के पास पहुंचे थे जहां मोटर सायकल सी जी 09 बी 6290 में सवार राजू गोस्वामी लौहझरी निवासी व उनके साथ बैठे दो अन्य  लोगों ने युवक अनिल को रोका और उनका नाम पता व कहा लें जा रहें हो कहकर पूछे तब युवक ने अपना नाम व भैंसे को अपने रिश्तेदार के घर पहुचाने का बात कहा । 
इतने में तीनो युवकों ने उन्हे जाति गत गाली गलौज करते हुऐ लात घुसे व डंडे से मारने लगे और यह आरोप लगाते रहें की भैंसे को कत्ल खाने लें जा रहें हो झूठ बोलते हो कहकर मारने लगे इतने में वहां पर पौड़ी चौकी में पदस्थ हवलदार बलदाउ चंद्रवंशी पहुंच गये जो बीच बचाव करने के बजाय अवैध तस्करी का आरोप लगाते हुऐ  मारपीट किये व गाली गलौज भी किये और अन्य लोगों को मारने के लिये उकसाये जिसका सह पाकर युवक की जमकर और पिटाई कर दिये । जिसकी बाद युवक ने अपने रिश्तेदार को फोन कर बुलाए जहां से उन्हे जैसे तैसे बचाकर उनके रिश्तेदार ले गये । 
पुलिस अधीक्षक से किये शिकायत 
इसके बाद इस पुरे घटना का रिपोर्ट लिखाने व आवेदन देने पीडि़त युवक व उनके परिजन द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कवर्धा पहुंचे जहां पर पीडि़त युवक का डॉक्टरी मूलाजा कराया गया। वहीं इसकी शिकायत पीडि़त के परिजन के द्वारा मंत्री मोहम्मद अकबर व पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग के पास भी किया गया है। अब देखना यह है कि कानून पुलिस वाले व आरोपी को बचाता है या पीडि़त युवक को न्याय दिलाता है।

Share On WhatsApp