छत्तीसगढ़

09-Apr-2019 12:04:37 pm
Posted Date

नक्सलियों की चुनाव बहिष्कार रैली में शामिल हुए 20 गांवों के लोग

जगदलपुर, 09 अप्रैल । दंतेवाड़ा-सुकमा बॉर्डर के अंदरूनी गांवों में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार की रैली निकाली, जिसमें दहशत ही थी कि नीलावाया, नहाड़ी, ककाड़ी, पोटाली, बुरगुम, गोरगुंडा सहित 20 से अधिक गांवों के 4000 ग्रामीण शामिल हुए। 
बस्तर के अंदरूनी गांवों में नक्सलियों के द्वारा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार लगातार जारी है। कहीं पर्चे फेंककर, बैनर बांधकर तो कहीं नक्सलियों की चेतना नाट्य मंडली के सदस्य नाच-गाकर चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। 
ग्रामीणों का कहना था कि वे सरकारों से खफा हैं, क्योंकि क्षेत्र के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरसते हैं। पीने का पानी नहीं, स्वास्थ्य सुविधा नहीं, गांव के स्कूल आश्रम भी दूसरे गांव में शिफ्ट कर दिए गए। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि अंदरूनी गांवों में पहुंचने वाले सुरक्षा बलों के जवान उनसे मारपीट करते हैं। जब सरकारों ने हमारी ओर ध्यान नहीं दिया तो हम वोट क्यों दें।
इधर एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव का कहना है कि रैली की सूचना मिली थी। ग्रामीण उनके भय से जाते हैं। चुनाव के बाद पोटाली और चिकपाल में सुरक्षा बलों का कैम्प खुलेगा। इससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

Share On WhatsApp